Google task mate क्या है: what is google task mate app in hindi

google task mate क्या है(what is google task mate app in hindi)

दोस्तों अलग-अलग समय पर गूगल अपना एक नया अपडेट लाता रहता है। और इस बार भी गूगल एक अपना नया ऐप लाया है जिसका नाम है google task mate. आज हम ये बताएंगे कि google task mate क्या है(what is google task mate app in hindi).

what is google task mate app in hindi
task mate on play store

जैसा कि नाम से ही आपको लग रहा है कि गूगल इस ऐप के जरिए यूजर को एक टास्क(task) देगा। जो आपको पूरा करना होगा। यदि आप वो टास्क पूरा कर लेते हैं तो आपको उस टास्क के बदले गूगल आपको एक अमाउंट देगा जो कि पहले से ही फिक्स रहेगा की इस टास्क के लिए आपको इतना पैसा मिलेगा। यदि आपको वो काम पसंद आता है और वह काम यदि पूरा करते हैं तो गूगल आपको उतना अमाउंट आपके task mate wallet में डाल देगा। आप इस wallet से अपने अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इसमें कुछ लिमिटेशंस रहेगा जैसे कि यदि आपका गूगल वायलेट ने 1000 से ऊपर होंगे तो ही आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर होगा। कुछ इसी प्रकार के लिमिटेशंस (limitations) आपको देखने को मिल सकती है।

गूगल टास्क मेट (google task mate) पर किस प्रकार के टास्क मिलेंगे:-

दोस्तों अगर हम बात करें कि google task mate पर किस प्रकार के काम मिलेंगे तो गूगल हमें कोई बहुत कठिन काम नहीं देने वाला है। गूगल हमें इनमें से दो काम दे सकता है।

पहला प्रकार:-

इस प्रकार के काम में आपको सीटिंग वर्कर (sitting work) आएगा मतलब की आपको अपने घर बैठकर काम करना होगा जैसे कि किसी प्रकार का सर्वे हो सकता है।

दूसरा प्रकार:-

दूसरी प्रकार के काम में आपका फील्ड वर्क (field work) होगा जिसमें आपको कहीं बाहर जाकर काम करना होगा जैसे कि आपको यह काम दे दिया जाएगा की आपके नियरेस्ट (nearest) पर कोई शॉप है तो आपको उस शॉप का फ्रंट फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा जिससे यह काम आपका पूरा हो जाएगा और गूगल आपको इसके बदले एक फिक्स प्राइस देगा।

Task mate field work type
सोर्स: play store

कभी-कभी आपको वॉइस रिकॉर्डिंग करने का भी काम मिल सकता है जिसने आपको अपना वॉइस रिकॉर्डिंग करके भेजना होता है।

Task mate work types
Sources:- play store

Google task mate कहां कहां उपलब्ध है:-

Google task mate अभी फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। अभी यह ऐप एप्पल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अभी बेटा वर्जन में उपलब्ध है।

Google taskmate पर आईडी कैसे बनाएं:-

दोस्तों इस पर साइन अप करने के लिए अपने जीमेल (Gmail) अकाउंट से साइन अप आसानी से कर सकते हैं। चुकी दोस्तों ये अभी नया ऐप है। तो यह अभी सिर्फ रेफरल कोड के द्वारा ही ओपन हो पा रहा है। अभी गूगल ने इंडिया मे टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया है। अतः यह सिर्फ रेफरल कोड से ही ओपन हो पा रहा है। क्योंकि गूगल अभी पब्लिक यूज़ के लिए लांच नहीं किया है। लेकिन आने वाले समय में आपको यह ऐप पब्लिक यूज़ के लिए स्टार्ट हो जाएगा।

क्या रेफरल कोड पाया जा सकता है: –

दोस्तों अभी इंटरनेट पर बहुत सारे blog लिखे जा रहे हैं की गूगल टास्क मेट का रेफरल कोड या इन्विटेशन कोड कैसे पाएं । बहुत सारे ऐसे मिस लीडिंग वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किए जा रहे हैं कि गूगल टास्क मेट का रेफरल कोड कैसे पाएं। लेकिन दोस्तों यह रेफरल कोड अभी पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है। क्योंकि इसका रेफरल कोड हर घंटे बदल रहा है अतः ऐसे मिस लीडिंग वीडियोस वीडियोस और ब्लॉग ब्लॉग पर कृपा करके ध्यान ना दें। अगर गूगल इसे पब्लिक डोमेन में डालेगा तो आपको ऑटोमेटिक बिना किसी रेफरल कोड के ही एक्सेस मिल जाएगा।

Google task mate पब्लिक के लिए कब तक उपलब्ध होगा:-

दोस्तों चुकी है अभी नया ऐप है अतः गूगल इसे सिर्फ टेस्टिंग के लिए लांच किया है लेकिन अभी पब्लिक के लिए कब तक आएगा इस बारे में कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।

Leave a comment