ohm’s law in hindi | ओह्म लॉ क्या है?: इंटरव्यू सवाल

परिचय :

दोस्तों, अगर आप हाई स्कूल से फिजिक्स पढ़ा है तो आपने ओह्म लॉ का नाम जरूर सुना होगा। यह ohm’s law इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र का एक सबसे बेसिक कांसेप्ट है। जिसको जर्मन के फिजिक्स के प्रोफेसर जॉर्ज साइमन ओह्म ने दिया था। तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से ohm’s law (ohm’s law in hindi) के बारे में आसन भाषा में समझेंगे की इस नियम का मतलब क्या है। और इसका इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र में कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

ओह्म लॉ क्या है? (Ohm’s law in Hindi):

दोस्तों ohm’s law बेसिकली करंट, वोल्टेज और रेजिस्टेंस इन तीनों के बीच का क्या संबंध होता है जो हमें बताता है। Ohm’s law के अनुसार –
अगर सारी भौतिक स्थितियां स्थिर रखा जाए तो इस किसी चालक तार या ओमीय वस्तु के सिरों के बीच उत्पन्न वोल्टेज, उसमे बहने वाली करंट के समानुपाती होता है।

ohm's law in hindi
ohm’s law in hindi

वोल्टेज के बढ़ने पर करंट का मान बढ़ता है या घटता है ?

कहने का मतलब यह है कि कि कोई भी प्रतिरोधक वस्तु जैसे कि कोई भी प्रतिरोध रूपी तार जिसमें कुछ न कुछ प्रतिरोध हो उसे प्रतिरोधक वस्तु कहते हैं इसमें अगर दोनों सिरों के बीच विभवांतर बढ़ेगा तो हमारा करंट का मान भी बढ़ेगा। क्योंकि ओह्म के अनुसार वोल्टेज करंट के समानुपाती होता है। और यह समानुपाती तब होगा जब उस प्रतिरोधक वस्तु की भौतिक स्थिति से जैसे कि नॉरमल टेंपरेचर एंड प्रेशर नियत रखा जाए।

यहां पर नॉरमल टेंपरेचर एंड प्रेशर को स्थिर रखने का मतलब यह है कि यदि हम इसको नार्मल टेंपरेचर और प्रेशर नियत रखेंगे तो हमारा जो कंडक्टर है, जो कि एक प्रतिरोधक पदार्थ है उसका प्रतिरोध भी नियत रहेगा। अतः हम कह सकते हैं कि अगर हमारा प्रतिरोध नियत है, तो वोल्टेज का मान बढ़ाने पर करंट कमान भी बढ़ेगा। यानी कि वोल्टेज करंट के समानुपाती होगा।  (V ∝ I )

ओह्म लॉ का उपयोग (application of ohm’s law in Hindi):

Ohm’s law (ohm’s law in Hindi) का उपयोग हम किसी भी सर्किट में voltage, current और रेजिस्टेंस को फाइंड आउट करने के लिए करते हैं। उदाहरण के तौर पर आप मान लीजिए कि हमे एक कम वोल्टेज रेटिंग के LED bulb को ज्यादा वोल्टेज के सप्लाई सोर्स से जोड़ना है। जैसे की एक हमारे पास 2 वोल्ट का LED bulb है जो 2 मिली एम्पियर करेंट लेता है। और इसे हमे 9 वोल्ट के बैटरी से जोड़ना है। तो इसके लिए हम हमे ये पता करना पड़ेगा की कितने ohm का रेजिस्टेंस हमे इसके सीरीज में लगाएंगे। ताकि हमारा वोल्टेज लेवल बल्ब को 2 वोल्ट ही मिले। अतः इसके लिए हम ohm’s law का प्रयोग करेंगे।

इसमें हमे 9 वोल्ट में से 2 वोल्ट जब घटाएंगे, हमे 7 वोल्ट आएगा। अतः हमे ऐसे प्रतिरोध चाइए 7 वोल्ट का ड्रॉप कराए। अतः इसके लिए ohm’s law लगाएंगे। जिसमे वोल्टेज का मान 7 वोल्ट है। करंट का मान 2 मिली एम्पियर है। चुकी सीरीज में प्रतिरोध जुड़ रहा है तो करेंट का मान समान रहेगा। और हमे रेजिस्टेंस निकलना है। अतः इसके सीरीज में जुड़ने वाले रेजिस्टेंस का मान R = V/I = 7/0.02 = 350 ohm होगा। यानी हम यदि 350 ohm का रेजिस्टेंस एलईडी बल्ब के सीरीज में लगाएंगे तो एलईडी बल्ब को 2 वोल्ट की सप्लाई मिलेगा। और 7 वोल्ट का वोल्टेज ड्रॉप रेजिस्टेंस करवाएगा।

Leave a comment