MCB के प्रकार और कौन सा MCB कहाँ लगेगा?: इंटरव्यू सवाल

परिचय:

दोस्तो हम अपने घरों में सुरक्षा के दृष्टि से MCB लगे हुए देखते ही होंगे। और इसके साथ ये एमसीबी अलग अलग प्रकार (MCB के प्रकार) के स्थानों पर भी जैसे इंडस्ट्री में मोटर के लिए, लाइटिंग के लिए आदि जगहों। पर इस्तेमाल किया जाता है। अतः अलग अलग जगह पर इस्तेमाल होने के लिए हम अलग अलग प्रकार के MCB का इस्तेमाल करते हैं। आज के इस पोस्ट में MCB के विभिन्न प्रकार को समझेंगे कि ये एमसीबी हम कहा इस्तेमाल करते है। और इसे इसके पीछे का कारण भी जानेंगे।

MCB के प्रकार :

अगर एमसीबी के प्रकारों की बात करें तो एमसीबी मुख्य रूप से कुल 5 प्रकार के होते हैं।

MCB के प्रकार

पावर फैक्टर क्या है? इसे कैसे कम करें?: इंटरव्यू सवाल

1. B type MCB
2. C type MCB
3. D type MCB
4. K type MCB
5. Z type MCB

अगर आप कभी किसी एमसीबी पर ध्यान दिया होगा तो उसके एमसीबी की रेटिंग प्लेट पर उसके टाइप्स का भी वर्णन होता है। जैसे कि अगर आप अपने घरों में लगे एमसीबी को ध्यान देंगे तो उस पर आपको B अल्फाबेट के साथ कुछ अंक भी लिख मिलेगा। जैसे की B6, B16, B32 या B64. यानी को ये MCB, B type का MCB है।

B type MCB :

B टाइप की एमसीबी का उपयोग हाउसहोल्ड या घरेलू वायरिंग में किया जाता है। अगर आप घरों में देखेंगे तो घरों में लगे एमसीबी में आपको B के साथ अंक लिखा हुआ मिलेगा। जैसे कि B16, इसमें B यह प्रदर्शित करता है। यदि इस MCB के रेटिंग से 3-5 गुना करेंट निकलेगा तो यह MCB केवल 0.04 -13 सेकंड में ट्रिप कर जायेगी। यानी की अगर आपके घर में B16 का MCB लगा है,  तो इसमें 16, एम्पियर रेटिंग है। यानी की यदि इस एमसीबी से 16 एम्पियर से तीन गुना करेंट जैसे 48 -50 एम्पियर निकलेगा तो यह MCB, 0.04 – 13 सेकंड में ट्रिप कर जायेगी।

C type MCB :

C type MCB का उपयोग inductive load के लिए बनाया गया है। उदाहरण के लिए हम मान लेते है कि इंडस्ट्री में इंडक्शन मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। अतः इस इंडक्शन लोड की सुरक्षा के लिए हम c-type का एमसीबी इस्तेमाल करते हैं। हम ऐसा भी कह सकते हैं कि सभी प्रकार के मोटरों में हम इसी c-type के एमसीबी का इस्तेमाल करते हैं। कभी-कभी हम अपने घरों में B टाइप के एमसीबी की जगह हम  C टाइप के एमसीबी का भी इस्तेमाल कर लेते हैं। यह हम तभी करते हैं जब हमें B टाइप के एमसीबी नहीं मिल पाता है।

इसी टाइप के एमसीबी में यह प्रदर्शित करता है कि जब भी इस एमसीबी के रेटिंग से 5 से 10 गुना करंट फ्लो करेगी तो यह MCB 0.04 से 5 सेकेंड के अंदर ट्रिप कर जायेगी। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपका एमसीबी C 10 type का है।  इसमें जो 10 है करेंट रेटिंग है यानी यदि करंट 10 एम्पियर से पांच गुना यानी कि 50 तक बढ़ेंगी। तो यह MCB 0.04 – 5 सेकंड में ट्रिप कर जायेगी।

D type MCB:

D टाइप की एमसीबी का उपयोग हम मुख्य रूप से वेल्डिंग मशीन में करते हैं। D टाइप के एमसीबी में जो D है, वह यह प्रदर्शित करता है, कि जब भी इस MCB से, इसके रेटिंग से 10 से 20 गुना करंट फ्लो करेगी। तो यह एमसीबी 0.04 सेकंड से 3 सेकंड के बीच में ट्रिप कर जाएगी।

K type MCB:

K type MCB का उपयोग हम बहुत सारे प्रकार के हेवी लोड वाले semiconductor डिवाइस जैसे की ट्रांजिस्टर, चार्जर कंट्रोलर आदि में लगाया जाता है। इस MCB से जब 8-12 गुना करेंट फ्लो करेगी तो यह MCB सिर्फ 1 millisecond में ही ट्रिप कर जायेगी। मतलब की यह एमसीबी टाइमिंग के मामले में बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है।

Z type MCB:

इस MCB का भी उपयोग हम ज्यादा sensitive जगहों पर जैसे सेमीकंडक्टर डिवाइस में करते है। इस MCB में जब 2 – 3 गुना करेंट फ्लो करती है तो यह एमसीबी 1 millisecond के अंदर ही ट्रिप कर जायेगी। यह एमसीबी K type MCB से ज्यादा सेंसिटिव होती है।

Leave a comment