
Why the transformer rating is in kVA:-
दोस्तों अगर आप इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र से किसी भी प्रकार का कोर्स या डिग्री ले रहे हैं तो आपके आगे ये सवाल जरूर आया होगा ‘why the transformer rating is in kVA while motor rating is in kW?’
चाहे आपसे कोई अध्यापक पूछा हो या स्टूडेंट इस सवाल से आपका सामना जरूर हुआ होगा।
आज हम इसी सवाल पर बात करेंगे कि क्यों ट्रांसफार्मर की रेटिंग kVA में होती है जबकि मोटर की रेटिंग kW में।
What is kVA :-
kVA का फूल फार्म होता है किलो वोल्ट अंपियर मतलब की इसमें वोल्ट और अंपीयर का गुणा हुए है।
kVA = k V×A
जहा k इन दोनों के गुणांक का उच्च तम मान है।
What is kW:-
इसका full फार्म किलो वॉट होता है। अतः यह पॉवर का higher मान है। और चुकी हम जानते है पॉवर का फार्मूला P = V×I× cos φ होता है।
अतः इसमें वोल्टेज और करंट के साथ साथ पॉवर फैक्टर भी जुड़ा रहता है।
Electrical books in Hindi | ये इलेक्ट्रिकल बुक्स एग्जाम बूस्टर साबित हो सकती हैं
Why we consider power factor in load:-
अब चुकी मोटर एक लोड है जो ट्रांसफार्मर से पॉवर सप्लाई लेता है और उसे मैकेनिकल energy में कन्वर्ट करता है। अतः अगर हम लोड के रूप में इंडक्शन मोटर को लिया है तो यह inductive लोड होगा जिसका पॉवर फैक्टर लैगिंग होगा। इसी प्रकार से अगर हम कोई ऐसा लोड ले जो कैपेसिटिव हो तो वाहा पर पॉवर फैक्टर लीडिंग होगा।
अतः इस प्रकार हम देखते है कि अलग अलग लोड के लिए पॉवर फैक्टर अलग अलग है अतः हम लोड म पॉवर फैक्टर की consider करते है।
Reason1:-Why the transformer rating is in kVA
अब चुकी उपर्युक्त बातों से हम जान चुके है कि लोड में पॉवर फैक्टर होता है जबकि अगर हम ट्रांसफार्मर की बात करे तो इसमें पॉवर फैक्टर (pf) नहीं होता है।
ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि ट्रांसफार्मर जों की पॉवर सप्लाई करता है इसीलिए ये कोई निश्चित नहीं होता है कि इसमें किस प्रकार का लोड जुड़ेगा जैसे inductive load जुड़ेगा या कैपेसिटिव लोड जुड़ेगा या रेसिस्टिव जुड़ेगा। अतः इसमें पॉवर फैक्टर को नहीं लिया जाता।
यही मुख्य कारण होता है जिससे ट्रांसफार्मर को kVA जबकि मोटर को kW में रेटिंग दिया जाता है।
Reason2:-Why the transformer rating is in kVA
सामान्यतः लोग एक और कारण बताते है कि इसमें धारा कॉपर लॉस के समानुपती होता है। और वोल्टेज आयरन हानि के समानुपाती होता है इसीलिए इसकी रेटिंग kVA में दिया जाता है। मगर ये तथ्य सही नहीं है क्योंकि अगर हम इसकी बात करेंगे तो ये स्थिति तो हमारे इंड्यूशन मोटर में भी सत्य है। जबकि हम इंडक्शन मोटर की रेटिंग kW में देते है। अतः पहला reason बताना हमारे लिए better option होगा।