एलन मस्क कौन हैं कैसे हुए सबसे धनी व्यक्ति Who is Elon Musk in hindi

दोस्तों हम सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में सफल होने के लिए मेहनत करते है। इसी मेहनत की दौर में कोई सफल होता है कोई विफल होता है तो कोई पूरी दुनिया का सबसे सफल आदमी बन जाता है। आज हम बात करेंगे ऐसे है आदमी का जों मे सबसे सफल आदमियों मे से एक माना जाता है। हम इस पोस्ट के जरिए बताएंगे कि एलन मस्क कौन हैं।(who is Elon Musk in hindi) उनकी उपलब्धियां क्या रहीं है। उन्होंने अभी तक किस किस कंपनी को स्थापित की है। उनकी सफलता का राज क्या है। इसके साथ साथ उनके व्यक्तिगत जीवन पर भी थोड़ा प्रकाश डालेंगे।

एलन मस्क कौन है(who is Elon Musk in hindi)

एलन मस्क स्पेसएक्स के संस्थापक और टेस्ला इलेक्ट्रिक कार कंपनी के सीईओ भी है। यह हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हैं। इनकी अब वर्तमान की संपत्ति 185 बिलियन डॉलर यानी कि 1 खरब 85 अरब डालर की संपत्ति हो गई है।

एलन मस्क कौन हैं
Elon Musk
नामएलन रिव मस्क
जन्म28 जून, 1971
स्थानप्रीटोरिया, दक्षिण अफ्रीका
नागरिकतादक्षिण अफ्रीका, कनाडा, और अमेरिका
स्किन कलरगोरा
शिक्षायूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया (BS और BA)(1997)
पेशाउद्यमी , इंजिनियर, इंडस्ट्रियल डिजाइनर
उपलब्धियां1. स्पेस एक्स के संस्थापक
2. टेस्स्ला कंपनी के सीईओ
3. द बोरिंग कंपनी के संस्थापक
4. एक्स डॉट कॉम के संस्थापक
5. न्यूरालिंक के सह – संस्थापक
6. ओपन एआई के सह – संस्थापक
7. जीप 2 के सह – संस्थापक
8. सोलारसिटी कंपनी के चेयरमैन
पत्नीJustin wilson (तलाक)(2000 – 2012)
Talulah rielly (तलाक) (2012 – 2016)
पार्टनरGrimes (2018 से अब तक)
बच्चेसात
माता – पिताErrol Musk (पिता)
Maye Musk (माता)
परिवार के सदस्यKimbal Musk (भाई)
Tosca Musk (बहेन)
Lyndon rive (भतीजा)

एलन मस्क का व्यक्तिगत जीवन(personal life of Elon Musk in hindi)

एलन मस्क का पूरा नाम एलन रीव मस्क है। इनका जन्म सन 1971 प्रीटोरिया, साउथ अफ्रीका में हुआ था। इनकी मां का नाम कनाडियन तथा पिता साउथ अफ्रीकन थे। इसलिए इनको कनाडा तथा दक्षिण अफ्रीका दोनों जगह की नागरिकता 1971 से प्राप्त है। और इन्होंने 2002 में अमेरिका नागरिकता प्राप्त की थी क्योंकि ये बिजनेस की शुरुआत अमेरिका से किए थे।

एलन मस्क की शिक्षा की अगर बात करें तो इन्होंने शुरुआती शिक्षा दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया शहर से ही की थी। इसके बाद यह कनाडा चले गए जहां पर यह क्वींस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया लेकिन यह 2 साल बाद ही यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया में ट्रांसफर करवा लिया और इसी विश्वविद्यालय से इन्होंने डबल बैचलर की डिग्री हासिल की यह बैचलर डिग्री इकोनॉमिक्स तथा फिजिक्स की थी। इसके बाद कैलिफोर्निया चले गए।

यह बात थी 1995 की जब उन्होंने कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अप्लाइड फिजिक्स और मटेरियल साइंस से पीएचडी में दाखिला लिया। लेकिन ये पीएचडी में दाखिला लेने के बाद भी यह अपने खुद से संतुष्ट नहीं हुए। और इन्होंने कुछ दिन बाद ही पीएचडी की पढ़ाई छोड़ दी और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की ठानी।

एलन मस्क की उपलब्धियां

एलन मस्क ने अपनी पहली बिजनेस की शुरुआत अपने बचपन में ही कर दी थी। उन्होंने 10 साल की उम्र में प्रोग्रामिंग सीखी उसके बाद 12 साल की उम्र में एक वीडियो गेम बना डाला। जिसका नाम था ‘ब्लास्टर’ और खास बात यह हुई कि एक स्थानीय मैगजीन ने उस वीडियो गेम को $500 में खरीद ली तभी से इनके दिमाग में बिजनेस वाला आईडिया घर कर गया और आज यह दुनिया के सबसे अमीर आदमी है।

1995 में पीएचडी छोड़ने के बाद 1999 में अपने भाई किंबल के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर कंपनी की शुरुआत की। जिस कंपनी का नाम था ज़ीप-2 ।

Zip-2 कंपनी से मिले पैसे से एलन मस्क ने एक कंपनी x.com की शुरुआत किए। उन्होंने इस कंपनी को शुरू करने पर यह कहा कि यह कंपनी आने वाले समय में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के क्षेत्र में क्रांति लाएगी। एलन मस्क ने जब यह कंपनी शुरू की तब वे 27 वर्ष के थे।

इसके बाद इस कंपनी का नाम बदलकर पे-पाल कर दिया गया और यह कंपनी आज इसी नाम से प्रचलित है। सन 2002 में इस पे- पाल कंपनी को ई- बे कंपनी के द्वारा खरीद लिया गया। जिसमें एलन मस्क को 165 मिलियन डालर मिले। एलन मस्क बताते हैं कि यह डील उनके जीवन की सबसे सटीक और बड़ी उपलब्धि थी।

एलन मस्क की सोच को किसी और के द्वारा आकलन करना मुश्किल की बात है। क्योंकि वे सिर्फ अपने शिक्षा क्षेत्र में ही काम करना नहीं चाहते हैं वे मानते हैं कि वे हम लोगों को सभी क्षेत्र में ज्ञान होना जरूरी है।

एलन मस्क ने अब अंतरिक्ष विज्ञान की तरफ अपना रुख किए और अंतरिक्ष रिसर्च मैं अपना काम करना शुरू किया और इस क्षेत्र में उन्होंने अपना एक स्पेस प्रोग्राम की शुरुआत की जिसका नाम था स्पेस एक्स।

उनका मानना यह था कि आने वाले समय में हम दूसरों ग्रहों पर भी रहने लायक वातावरण बना सकेंगे। उनका स्पेसएक्स के सेटेलाइट लांच में पहले तीन बार उन्हें असफलता मिली। जिनमें उन्हें अपना लगभग सारा पैसा खर्च कर दिया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और चौथा सैटलाइट लॉन्च उनका सफल हो गया।

जब तक मनुष्य कुछ नहीं करता तब तक उसे कुछ नहीं मिलता यही उनके साथ भी हुआ। जब तक उनका सेटेलाइट लांच फेल हुआ तब तक अमेरिकन सरकार भी उन्हें रिसर्च के लिए पैसे नहीं दिए। लेकिन जब उन्हें सफलता मिली उसके बाद सरकार उन्हें रिसर्च के लिए प्रोत्साहन दी।

इसी के साथ एलन मस्क ने 2004 में एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की नींव रखी जो कि आज उनके पूरे संपत्ति का एक सबसे बड़ी रेवेन्यू देने वाली कंपनी है। यह कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए प्रसिद्ध है। इस कंपनी के द्वारा सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कार ऑटो पायलट फीचर के साथ उपलब्ध होती है।

एलन मस्क अभी के समय में उपयोग होने वाली जीवाश्म ईंधन को बहुत पीछे छोड़ देना चाहते हैं। ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया में हो रहे जलवायु परिवर्तन को रुकना चाहते हैं। और उसके लिए वे निरंतर काम भी कर रहे हैं।

अभी हाल के दिनों में उन्होंने ऐलान भी किया कि जो सबसे अच्छा कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी को बनाएगा उससे उनके द्वारा 100 मिलियन डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा

एलन मस्क का यह मानना है कि हम लोगों के इतने एडवांस होने के बाद भी आज के समय में भी हजारों लाखों साल पुराने जीवाश्म ईंधन का प्रयोग करते हैं जो कि हमारे वातावरण को प्रदूषित करते हैं।

उनके अंदर कार्बन उत्सर्जन के खिलाफ एक अलग तरह का एटीट्यूड है जो उन्हें इस इलेक्ट्रिक कार के तरफ प्रेरित करता है।इसके साथ साथ में सोलर एनर्जी सिस्टम पर भी काम कर रहे हैं। वह एक सोलर सिटी बनाने के ऊपर काम कर रहे हैं।

एलन मस्क की सफलता का राज क्या है

एलन मस्क अन्य पूजी पतियों के विचारों से अपना एक अलग विचार रखते हैं। बीबीसी के इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं नहीं जानता कि मेरे पास कितनी संपत्ति है। मैं ऐसा नहीं मानता कि मेरी संपत्ति कहीं नोट का बंडल के रूप में पड़े हुए हैं। मेरा यह मानना है कि जो कंपनी है स्पेसएक्स तथा टेक्स्ला इसमें मेरी सिर्फ हिस्सेदारी मात्र है। और उस हिस्से की कुछ कीमत है। और वाकई में मुझे इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मेरा लक्ष्य कुछ अलग है मैं सिर्फ एक बिजनेसमैन का मुहर लगाकर नहीं घूमना चाहता मैं सोचता हूं कि मुझे लोग एक बिजनेसमैन से ज्यादा एक इंजीनियर के रूप में जाने।

उनका यह नजरिया आज भी यही है यह बात इस बात से पता लगाया जा सकता है कि जब इनकी कंपनी का शेयर सबसे टॉप रहने की कारण दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने तो इनकी कंपनी के ट्विटर हैंडल से यह बात जानकारी दी गई तो इस ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट किया कि ”यह कितनी अजीब बात है खैर चलिए अपने काम पर चलते हैं।”

उनका यह जवाब से साफ झलकता है कि वह अपनी संपत्ति से ज्यादा अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं।

एलन मस्क की सोच

एलन मस्क एक प्रकार से कहा जाए तो उनका एक सपना है कि हम लोगों का मंगल ग्रह पर एक अपना बेस हो जहां मनुष्य रह सके और पृथ्वी से मंगल ग्रह तक एक आने जाने का साधन हो। उनकी यह सोच थोड़ा बॉलीवुड के काल्पनिक फिल्म की तरह लगती है। लेकिन उनका मानना है कि अगर हम सोचेंगे नहीं तो हमारे दिमाग में उसके लिए विचार कैसे आएंगे। इसलिए उन्होंने स्पेस एक्स कंपनी की स्थापना की है।

एलन मस्क काफी रिस्की पसंद है

उनका मानना है कि अगर हम किसी काम को करने से पहले उस में आने वाले रिस्क को जानकर पीछे हट जाएंगे तो आखिर में वह काम करेगा कौन। इसीलिए हमें रिस्क लेना चाहिए क्योंकि इससे जो हमें सीख मिलता है वह एक स्थाई मेमोरी के रूप में हमारे दिमाग में सुरक्षित रहता है।

2008 में आई मंदी मे उनको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था उनकी टेस्ला कंपनी काफी असफल दौर से गुजर रही थी। इसके साथ साथ उनकी स्पेसएक्स कि 3 सैटेलाइट लॉन्च फेल हो गए थे। वह बताते हैं कि मेरे सामने एक वक्त ऐसा भी आया था जब हमने अपने खर्चे चलाने के लिए अपने दोस्तों से उधार लेनी पड़ी थी।

एलन मस्क का अपने काम के प्रति प्रेम

उनके साथ के तथा करीबी के दोस्तों के अनुसार वह अपने काम के प्रति काफी वफादार और एक जुनून भरे हुए होते हैं । वे टेस्ला कंपनी की एक कार के मॉडल को तैयार करने के लिए 1 हफ्ते में 120 घंटे काम करते थे। काम के प्रति उनकी स्थिरता ही उनको आज इस मुकाम तक पहुंचाई है।

Chandu

hello दोस्तों एलोन मस्क के जीवन परिचय से आप कितना प्रभावित है । कमेंट कर के हमे बताएं

Leave a comment