What is USB-Type-C : Some important points: In hindi

जैसे – जैसे हम तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है वैसे वैसे ही हम अपने काम में आने वाली सभी प्रकार के सभी सुविधाओं और कॉम्पैक्ट और आसान और साथ साथ में आरामदायक बनाए की कोशिश कर रहे है। हमारे USB केबल के साथ भी ऐसा ही हुआ है। समय के साथ साथ हमारा यूएसबी केबल भी बदलने लगा है। पहले usb-type-A आया । फिर usb-type-B आया जिसमे mini और micro version आया जिसमे micro version को हम अक्सर मोबाइल में देख लेते है। अब usb-type-C आया है।

तो आयिये जानते है कुछ महत्वपूर्ण बातें usb-type-C के बारे में:-

Usb-type-C

Important points:-

About:-

• यह एक आधुनिक जमाने का 24-pin वाला reversible connectore है। Reversible का मतलब की यह दोनों तरफ से लगाया जा सकता है ।

• Usb-C को अगस्त 2014 में डिजाइन किया गया था। • इसे 2019 में लॉन्च किया गया।

• इसे 2019 में लॉन्च किया गया।

• यह usb-type-C सभी प्रकार के केबल connector जैसे- USB-B, usb-A, 3.5 mm audio jack, HDMI port और display port की जगह सिर्फ एक ही connector काम आने वाला है।

• यह usb-type-C किसी भी प्रकार के device को चार्ज करने के साथ- साथ उसी समय डाटा भी ट्रांसफर कर सकता है।

Transfer speed of Usb-type-C:-

• Usb-type-C की डाटा ट्रांसफर स्पीड अन्य जैसे type-b-micro पिन से काफी अधिक है।

• चुकी यह two lane opration पर data ट्रांसफर करता है। इसीलिए इसकी स्पीड 20 Gbit/s है। जो कि काफी तेज है।

• Usb-type-C की डाटा ट्रांसफर स्पीड इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी device की processing speed कितनी है। यदि आपकी device की processing speed कम है तो connector की भी स्पीड काम होगी।

More:-

• यह अन्य पिन जैसे micro-usb-b connector के पिन से थोड़ा सा चौड़ा है। ऐसा इसीलिए है क्योंकि इसमें 24 पिन है जिससे यह चौड़ा हो गया है ।

• Usb-type-C के सभी प्रकार के versions में न्यूनतम 3 ampear current के साथ – साथ 20 वोल्ट और 60 वॉट के पॉवर को ट्रांसफर कर सकता है। और यह उच्चतम 5 ampear current के साथ – साथ 20 वोल्ट और 100 वॉट तक के पॉवर को ट्रांसफर कर सकता है।

Leave a comment