– जैसा कि हमने ऊपर पढ़ा है कि चुंबक के दो ध्रुव उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव होते हैं। अतः यदि हम दो चुंबक (magnet) लेते हैं तो दोनों के समान ध्रुव वाले सिरे एक दूसरे को विकर्षित करते हैं। मतलब धकेलते हैं। दूसरी स्थिति में दो चुंबक के असमान ध्रुवो के बीच आकर्षण बल लगता है।