दोस्तों अब हम इस पोस्ट में समझेंगे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ऑनलाइन घर बैठे पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं। एसबीआई पर्सनल लोन (SBI personal loan in Hindi) लेने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और साथ में आप किन-किन टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करेंगे ताकि आप पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबल हो सकें। यह सब बातें हम विस्तार से समझेंगे।

इसके साथ साथ हम यह समझेंगे कि एसबीआई से आप को अधिकतम कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है तथा उसकी चुकाने की अवधि क्या होगी। और उस लोन अमाउंट पर कितने परसेंट का ब्याज दर लगाया जाएगा। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन पर्सनल लोन को लेने पर कौन कौन से एक्स्ट्रा चार्जेस लगेंगे। यह सारी बातें हम इस पोस्ट के जरिए समझेंगे।
एसबीआई पर्सनल लोन के प्रकार (types of SBI personal loan in Hindi):-
क्योंकि हम पर्सनल लोन की बात कर रहे हैं तो हमें यह जान लेना चाहिए कि एसबीआई में कितने प्रकार के पर्सनल लोन होते हैं। वैसे तो एसबीआई में बहुत से प्रकार के पर्सनल लोन होते हैं। जिससे मै कुछ पर्सनल लोन को नीचे बता रहा हूं। जिस में से किसी एक पर्सनल लोन के बारे में हम विस्तार से डिस्कस करेंगे।
- एसबीआई पेंशन लोन (Sbi pension loan)
- एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन (SBI xpress credit personal loan)
- लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (loan against security)
- एसबीआई क्विक पर्सनल लोन (Sbi quick personal loan)
इसी प्रकार से और भी बहुत सारे पर्सनल लोन होते हैं इनमें से एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन के बारे में डिस्कस करेंगे। क्योंकि यह लोन का सबसे महत्वपूर्ण तथा प्रचलित प्रकार है।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट के लाभ (benefits of SBI Xpress credit personal loan in Hindi):-
दोस्तों अगर हम लोन लेते हैं तो सबसे पहला काम हम यह देखते हैं कि जो लोन ले रहे हैं। उस लोन के कुछ फ्लैक्सिबिलिटी या लाभ है या नहीं। पहले हम उस लोन के कुछ लाभ देख लेते हैं।
- इस प्रकार के पर्सनल लोन से आप अधिकतम 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
- एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन पर ब्याज दर अन्य सभी प्रकार के लोन ब्याज दर से बहुत कम ब्याज दर पर आप लोन ले सकते हैं।
- इसने प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम होती है।
- अगर हम डाक्यूमेंट्स की बात करें तो बहुत कम डॉक्यूमेंट के साथ लोन ले सकते हैं।
- इसमें किसी भी प्रकार का हिडेन कॉस्ट नहीं देना होता है।
- सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि इसमें किसी भी प्रकार के सिक्योरिटी या गारंटर की जरूरत नहीं होती है। यानी कि आपको अपनी रखे महंगे संपत्ति की कागज या डाक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं होती है। यानी कि यह लोन अनसिक्योर्ड लोन के अंतर्गत आता है।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन लेने की योग्यता (eligibility of SBI Xpress credit personal loan in Hindi):-
अब हम एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के लिए उसकी योग्यता को देख लेते हैं।
- सबसे पहली योग्यता यह है कि हमारी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- पर्सनल लोन में सिबिल स्कोर (SIBIL Score) भी बैंक देखती है। अतः आप का सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
- यह लोन उन व्यक्ति को आसानी से मिल सकता है जो जॉब करते हैं। तथा उनकी सैलरी अकाउंट भी एसबीआई बैंक में हो।
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपका कम से कम ₹15000/month का इनकम होना चाहिए।
- इसमें लोन लेने के लिए आपका EMI/NMI का औसत 50% से कम होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर यदि आपका सैलरी ₹50000 है। और आपने पहले से कोई प्रोडक्ट लिए हो जिसका आप यह EMI भी चुका रहे हो तो उस टोटल EMI को जोड़कर ₹25000 से कम होना चाहिए। यानी 50% से कम होना चाहिए।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स: –
जैसे कि मैंने पहले ही बताया है कि इसमें बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स देना पड़ेगा। अगर आपका पहले से ही सैलरी अकाउंट एसबीआई में है तो आप जाहिर सी बात है आप पहले से ही लगभग सारे डाक्यूमेंट्स जमा कर चुके हैं। इसीलिए इसके लिए बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। बस आपको सिंपल सा लोन के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें –
Loan in Hindi | लोन क्या होता है और इसके प्रकार
Mutual fund in Hindi | म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है
कितना अमाउंट तक का लोन मिल सकता है: –
दोस्तों वास्तव में पर्सनल लोन दो प्रकार के होते हैं।
- टर्म लोन (Term loan)
- ओवरड्राफ्ट लोन (Overdraft loan)
1. टर्म लोन (Term loan):-
यदि आप टर्म लोन लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹25000 का लोन लेना पड़ेगा और अधिक से अधिक 2000000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
2. ओवरड्राफ्ट लोन (Overdraft loan):-
पर्सनल लोन के इस प्रकार में यह होता है कि यदि आप लोन ले लिए हैं और कुछ समय बाद आपके पास पैसा कहीं से कुछ पैसा आ जाता है। और यदि वह पैसा आपका उस बैंक में जमा करवा देते हो तो आपका जो लोन अमाउंट लिए है। उस पूरे लोन अमाउंट पर जो ब्याज लगना था। उतना ब्याज नहीं लगेगा। जितना पैसा आप जमा कराए हो उतना अमाउंट लोन अमाउंट में से घटाकर जो अमाउंट बचा है उस अमाउंट पर ब्याज लगेगा। मतलब कि आपका ब्याज भी कम लगेगा।
इस प्रकार के लोन में आप को कम से कम लोन अमाउंट 500000 तक का होता है और अधिक से अधिक आप 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
लोन अमाउंट वापस करने की अवधि (loan amount repayment duration):-
अब हम जान लेते हैं कि लोन अमाउंट को वापस करने का समय कितना होता है। दोस्तों लोन अमाउंट को वापस करने का मिनिमम समय 6 महीने का होता है। और अधिकतम समय 6 साल का समय होता है। 6 साल का मतलब आपको 72 महीने का समय मिलता है।
लोन अमाउंट को रिटर्न कैसे करें:-
दोस्तों लोन अमाउंट को रिटर्न करने के लिए आपको बैंक जाकर रिटर्न करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में ही है तो आपका सैलरी अकाउंट से लोन का अमाउंट जो हर महीने EMI के रूप में फिक्स होता है, वह आटोमेटिक करता जाता है या प्रक्रिया ऑटोमेटिक होती है।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें:-
यदि आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आप बैंक जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है तो आपके पास मुख्य रूप से दो विकल्प होते हैं।
पहला यह कि आप एसबीआई के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लोन वाले सेक्शन से एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
दूसरी विधि यह है कि आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से yono sbi नामक ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले। उसके बाद उसे ओपन करके उसमें लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आप एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
उस पर क्लिक करने के बाद आप लोन अप्लाई फॉर्म वाले पर चले जाते हैं। इस पेज पर आपको सभी जानकारियों तथा एलिजिबिलिटी आदि को भर देना है। उसके बाद सम्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है। उसके कुछ दिन बाद आपको कॉल आएगा और आपसे कुछ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया जाएगा। यदि आपका उस समय भी सारे डाक्यूमेंट्स वेरीफाइड हो जाएंगे तो आपको बहुत ही कम समय में लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
1 thought on “SBI personal loan in Hindi | एसबीआई पर्सनल लोन के प्रकार”