RuPay क्या है | RuPay cards क्या होता है

परिचय:-

दोस्तों जब से हम ऑनलाइन की दुनिया में प्रवेश किए हैं तब से हम लोग विभिन्न प्रकार के कार्ड का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। उदाहरण के तौर पर डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड स्मार्ट कार्ड इत्यादि। पेमेंट संबंधित ट्रांजैक्शन करने के काम आते हैं और यह सभी का अलग-अलग कंपनी के द्वारा प्रदान किया जाता है। होता है जो भारत सरकार द्वारा संचालित है इस पोस्ट में हम रुपे स्कीम (RuPay क्या है) के बारे में विस्तार से समझेंगे।

RuPay क्या है(RuPay in Hindi):-

दोस्तों, RuPay एक मल्टीफंक्शनल फाइनेंसियल सर्विस देता है। जो कि एनपीसीआई द्वारा नियंत्रित किया जाता है। और एनपीसीआई आरबीआई का एक डिवीजन है।

RuPay क्या है
image credit : wikimedia

RuPay सिस्टम को आरबीआई के विजन को पूर्ण बनाने के लिए बनाया गया है। एक विश्वसनीय घरेलू या ओपन ओपन और मल्टीलेटरल पेमेंट का सिस्टम भी हमारे पास हो।

RuPay के द्वारा विभिन्न प्रकार के बैंक हमें अलग-अलग प्रकार के कार्ड प्रदान करती हैं। कार्ड के जरिए हम अलग-अलग प्रकार के पेमेंट को बहुत ही तेजी से पूरा कर पाते हैं। नवंबर 2020 तक RuPay कार्ड को ग्राहकों द्वारा लगभग 60 करोड़ 3000000 कार्ड विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान किया जा चुका है। अब इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि RuPay सिस्टम से बैंकों का ट्रांजैक्शन कितना ज्यादा हो रहा होगा।

दोस्तों RuPay syatem का एक टैग लाइन भी है जो ‘One life, One RuPay’ हैं।

सभी इंडिया कंपनी को जिसका वार्षिक टर्नओवर 50 करोड़ से ज्यादा है उसको अपने ग्राहकों को RuPay payment का ऑप्शन प्रदान करना आवश्यक है।

RuPay स्कीम को 26 मार्च 2012 को लॉन्च किया गया था। लेकिन यह पूरी तरह से 2014 में उस से के प्रेसिडेंट प्रणव मुखर्जी के हाथो से चालू किया गया।

अगर मार्केट शेयर की बात करे तो RuPay march 2021 तक 34% का हिस्सा अपने पास रखता हैं।

RuPay का मार्केट:-

अगर देखा जाए तो RuPay का मार्केट सिर्फ इंडिया में ही नहीं यह इंडिया के साथ साथ सिंगापुर, भूटान, मालदीव, सऊदी अरब, यूएई, म्यानमार, साउथ कोरिया और नेपाल के देशों में भी यूज किया जाता है।

RuPay के प्रोडक्ट :-

RuPay स्कीम के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को संचालित किया जाता है। जिसमे से कुछ प्रोडक्ट निम्न है।

• RuPay credit card
• RuPay debit card
• Contactless smart card
• Stored valued card
• Digital card
• Bharat QR
• Prepaid card
• Government scheme card

RuPay credit card:-

RuPay स्कीम द्वारा RuPay credit card तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें RuPay classic, RuPay platinum तथा RuPay select हैं। यह 2017 से संचालित है। यह 2017 से 8 पब्लिक सेक्टर एक प्राइवेट सेक्टर के बैंक तथा एक को ऑपरेटिव बैंक के साथ मिलकर बिना किसी फॉर्मल लांच के इश्यू किया जाता रहा है। हालाकि अब धीरे-धीरे सभी बैंकों को बैंकों द्वारा रुपे क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में कुल 17 बैंक हैं जो रुपे क्रेडिट कार्ड प्रदान कर रहे हैं यह बैंक निम्न है।

  • Axis Bank
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक
  • शेरावत बैंक
  • Canara Bank
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • विजया बैंक
  • Bank of India
  • फेडरल बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • Yes Bank

रुपे डेबिट कार्ड:-

रुपे डेबिट कार्ड को 3 वेरिएंट में उपलब्ध होता है। यह RuPay क्लासिक RuPay प्लैटिनम और RuPay सेलेक्ट होता है।
रुपए क्लासिक ग्राहक को एक मानक बेसिक ऑफर प्रदान करता है यह ऑफर विभिन्न प्रकार के वर्ग जैसे डाइनिंग टेबल फार्मेसी, लाइफस्टाइल, कास्ट मैट्रिक, शॉपिंग, ज्वेलरी, आदि में उपलब्ध होता है। लेकिन यह एयरपोर्ट लोंग एक्सेस का ऑफर नहीं देता है।
अगर बात करें प्लैटिनम प्रकार के RuPay कार्ड की तो यह कार्ड एयरपोर्ट लोंग एक्सेस का ऑफर के साथ-साथ मर्चेंट ऑफर के सारे आपस को भी प्रदान करता है।

Contactless smart card:-

इस कार्ड के द्वारा हम किसी भी व्यक्ति का आईडेंटिफिकेशन ऑथेंटिकेशन और डाटा को फ्यूचर के लिए डाटा स्टोर कर सकते हैं।

Bharat QR:-

यह एक प्रकार के इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम है जो एक QR code के जरिए पेमेंट का ट्रांजेक्शन होता है। यह भी एनपीसीआई के डिवीजन ले द्वारा बनाया गया एक इंटीग्रेटेड पेमेंट मैथड है। इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है हम अपने पेमेंट ट्रांसफॉर को और ज्यादा फास्ट बनाए। और पेमेंट को यह QR code बहुत ज्यादा फास्ट कर देता। QR code का फुल फॉर्म ही होता quick response code, जो की एक कोड होता है उसको आप स्कैन करते ही आपको बैंक रिसीवर के सारे डिटेल आपके पास आ जायेंगे और आप सिर्फ अपना आमाउंट डाल कर आसानी से पैसे भेज सकते है।

RuPay स्कीम के तहत भारत सरकार बहुत सारे योजनाओं के कार्ड्स भी प्रदान करती है । जैसे उदाहरण के तौर पर PMJDY, RuPay mudra और RuPay Pungrain cards आदि।

RuPay combo cards:-

अभी हाल ही में देखा गया है की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक RuPay combo cards को लॉन्च किया है। जिसके जरिए आप आपको क्रेडिट कार्ड के साथ डेबिट कार्ड को भी सुविधा होती है।

इस कार्ड में दो EMV और दो मैगनेटिक स्ट्रिप्स है।