paytm in Hindi | paytm से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

परिचय :-

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप यूज  करते हैं तो आप पेटीएम (paytm in Hindi) ऐप को जरूर जानते होंगे। ऑनलाइन पेमेंट के लिए ये ऐप सबसे अच्छा और विश्वसनीय ऐप है। आज के इस पोस्ट में हम पेटीएम के फीचर के बारे विस्तार से बताएंगे। इसके क्या क्या फीचर है और साथ में इससे अर्निंग कैसे कर सकते हैं इसके बारे में भी बताएंगे।

पेटीएम ऐप क्या है ( what is paytm app in hindi):-

दोस्तों पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट करने वाली एप्लीकेशन है। जो की इंडियन मेड एप्लीकेशन है। पेटीएम का फूल फॉर्म होता है ‘ pay through mobile’. वर्तमान की अगर बात करे तो यह ऐप सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट तक ही सीमित नहीं यही इसके अलावा बहुत सारे फील्ड में काम कर रहा है। इस कंपनी का हेडक्वार्टर नोएडा में स्थित है। इसकी खास बात यह की इस कंपनी का शेयर भी आप आसानी से खरीद सकते हैं।

paytm in Hindi

पेटीएम को 11 साल पहले विजय शेखर के द्वारा स्थापित किया गया था। विजय शेखर आज के समय में एक बिलियनर बिजनेसमैन में से एक है।

पेटीएम आज के दिन में सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है। ये इंडिया के अलावा कनाडा और जापान में भी उपयोग में लाया जाता है।

पेटीएम के फीचर क्या है? :-

दोस्तों पेटीएम आजकल इतना ज्यादा फीचर दे रखा है की आपको ऐसा लगेगा की फाइनेंस संबंधी कोई भी ऑनलाइन काम आपके एक सिंगल ऐप के जरिए ही कर देंगे। अतः हम पेटीएम पर उपस्थित फीचर के बारे में बताएंगे।

  • दोस्तों पेटीएम से सबसे पहले पहले जब जाया था तो इसका काम सिर्फ ऑनलाइन पैसे भेजना था। तो ये फीचर तो शुरू से ही चला आ रहा है।
  • पेटीएम के द्वारा हम भारत सरकार का UPI system का उपयोग कर पैसे को instantly कही भी भेज सकते है।
  • Paytm का खुद का एक वॉलेट होता है। जिसमे आप पैसा रख कर किसी भी शॉप पर instantly पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेटीएम में UPI के द्वारा एक या अधिक बैंको को एटीएम नंबर के द्वारा जोड़ सकते हैं।
  • पेटीएम पर आप आसानी से पर्सनल लोड, बिजनेस लोड आदि ले सकते हैं।
  • पेटीएम के द्वारा हम किसी भी कंपनी के शेयर भी परचेज कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो पेटीएम के द्वारा म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • अगर आप पेटीएम का स्टॉक खरीदना चाहते है तो आप पेटीएम के द्वारा बिना किसी चार्ज के आसानी से खरीद सकते हैं।
  • पेटीएम का इस्तेमाल कर आप विभिन्न प्रकार के टिकट जैसे मूवी टिकट, ट्रेन टिकट, फ्लाइट टिकट, बस टिकट, इवेंट टिकट, मेट्रो टिकट आदि खरीद सकते है।
  • पेटीएम के द्वारा हम सिलेंडर बुकिंग और पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेटीएम के द्वारा हम मोबाइल रिचार्ज, वॉलेट रिचार्ज, फास्ट टैग रिचार्ज, और भी बहुत सारे प्रकार के रिचार्ज कर सकते हैं।
  • पेटीएम के द्वारा हम विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस जैसे पर्सनल इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस, कर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, डेंगू इंश्योरेंस आदि ले सकते है।
  • पेटीएम का द्वारा आप पेटीएम के खुद के बहुत सारे आकर्षक प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं । जैसे आप रेफरल लिंक से पैसा कमा सके हैं। आप गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं। कूपन रिडीम कर सकते हैं।
  • पेटीएम के थ्रू आप बहुत सारे ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।
  • पेटीएम के थ्रू आप शॉपिंग भी कर सकते है।
  • पेटीएम पर समय समय पर बहुत सारे प्राइज बेस्ड गेम चलते रहते है । जिसमे पार्टिसिपेट कर आप अच्छे अच्छे कंपनी के मोबाइल जीत सकते हैं।

पेटीएम में आप खाता भी खोल सकते हैं:-

दोस्तों, पेटीएम अब एक बैंक की तरह भी काम करता है। इसमें आप चाहे तो खाते भी खोल सकते हैं। इसमें खुले जाने वाले खाते का नाम paytm payment bank है। इसके साथ ही आपको इसमें एटीएम भी मिलेगा जिसे आप नॉर्मली यूज कर सकते हैं।

Paytm का रेफरल ऑप्शन :-

दोस्तों पेटीएम अपने ऐप के प्रमोशन के लिए ये रेफरल से अर्निंग करने का भी मौका देता है। अतः यदि आप चाहते है कि पेटीएम के द्वारा थोड़ा बहुत अर्निंग भी कर लें तो आप रेफरल लिंक शेयर करके अर्निंग कर सकते है।

रेफरल से पैसे कमाने के कुछ शर्त :-

दोस्तों रेफरल से ऐसा नहीं है की आप किसी को भी भेज के उस लिंक से पेटीएम ऐप डाउनलोड करवा कर पैसा कमा सकते हो । इसके लिए पेटीएम ने कुछ शर्तें रखी हैं। जिसको आप पूरा करके आराम से पैसे कैशबैक पा सकते हो। इसके कुछ नियम और शर्त इस प्रकार है।

  • पहली शर्त तो ये है कि आप उसी व्यक्ति को रेफरल लिंक शेयर कर सकते हो जो व्यक्ति कभी भी पेटीएम यूज नहीं करी है। मतलब आप एक न्यू यूजर को इनवाइट लिंक भेज कर कैशबैक पा सकते हो।
  • आप इस स्कीम से मैक्सिमम 10000 रुपए तक कैशबैक अर्न कर सकते हो।
  • प्रत्येक एक सफल इनवाइट लिंक से आप 100 रुपए तक कैशबैक अर्न कर सकते हो। यह कैशबैक अमाउंट आपके अकाउंट के हिसाब से वैरी भी करता है।
  • आपके कैशबैक अर्न करने के साथ साथ आपका फ्रेंड भी पहले ट्रांजेक्शन के बाद सरप्राइजिंग रिवार्ड पाएगा। जो की कुछ भी हो सकता है। जैसे शॉपिंग डिकाउंट ऑफर या कैशबैक मनी।
  • आपके फ्रेंड को इस इनवाइट लिंक से डाऊनलोड करने के बाद उसमे अपने बैंक से लिंक करने के बाद पहला UPI transaction करना पड़ेगा उसके बाद ही आप कैशबैक पा सकते हैं।
  • इसमें फर्स्ट ट्रांजेक्शन में मिनिमम या मैक्सिमम अमाउंट कितना करना है इसमें कोई बॉन्डिंग नही है। आप कितना भी अमाउंट पे कर सकते है।
  • यह पहला ट्रांजेक्शन ऐप डाउनलोड करने के 1 वीक के अंदर करना होगा अन्यथा आपको कैशबैक नही मिलेगा।
  • यदि आप इनवाइट लिंक से डाऊनलोड करने के बाद इन बैंको को आपने यदि पेटीएम से लिंक किया है तो आपको कैशबैक नही मिलेगा। यह बैंक निम्न है। एयरटेल पेमेंट बैंक, fino payment bank, induslnd bank, development bank of Singapore, finance small finance bank, NSDL bank.
  • प्रत्येक सफल रेफरल से मिलने वाला कैशबैक आपके लिंक लिए गए बैंक में डायरेक्ट ट्रांसफर हो जाएगा।

Download paytm app : –