क्या है #couplechallenge : क्यों पुलिस इसको लेकर चेता रही है

तो दोस्तों मै आशा करता हूं आप लोग अच्छे होंगे। आज मै इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को एक बहुत ही महत्वपूर्ण शेयर करने वाला हूं । जो आपको शायद aware कर सके। यदि आप मोबाइल चलाते हैं और आप उसमे सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं। तो जाहिर है आप जान ही गए होंगे कि आजकल मीडिया पर क्या ट्रेंड चाल रहा है। अगर आप फिर भी नहीं जानते है तो आपकी खुस्किशमती है।

दोस्तों सोशल मीडिया पर आजकल ट्रेंड चल रहा है जिसका नाम है #couplechallenege . ये ट्रेंड काफी दिनों से चल रहा है लेकिन क्या आप जानते है इस challenge में शामिल होने वाले लोग अप मुसीबत में फसते जा रहे हैं।

क्या है #couplechallenege:-

कपल चैलेंज एक ऐसा चैलेंज है जिसमे सिर्फ कपल भाग ले रहे है। इस चैलेंज में लोग अपने पार्टनर के साथ वाली फोटो सोशल मीडिया पर #couplechallenge के साथ शेयर कर रहे है। अगर कोई बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड है तो वो दोनो अपने साथ वाली फोटो को कपल चैलेंज के साथ शेयर कर रहे हैं। ये चैलेंज सबसे ज्यादा फेसबुक पर देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक लगभग 38000 से ज्यादा फो टो इस चैलेंज के साथ शेयर किए जा चुके है। पुलिस ने इस मामले पर क्या कहा:- इस hastag से ट्रेंड में आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है। और लोगों कि चेतावनी से रही रही है। कि आप इस ट्रेंड का हिस्सा सोच समझ कर बनिए नहीं टो आप लोगों के लिए ये खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि कुछ लोग आपके फोटो का दुरुपयोग भी कर सकते हैं। इसीलिए अपनी कपल फोटो पोस्ट करने से पहले सोच लें।

पुलिस ने क्या कहा

इस विषय पर पुणे पुलिस ने ज्यादा जोर देते हुए कहा है कि लोग इस विषय पर सावधान रहे। क्योंकि पुणे पुलिस के साथ साथ और भी कई डिस्ट्रिक की पुलिस के पास इस चैलेंज से संबंधित बहुत सारे केस आने लगे है जों जिसमे लोग पुलिस से शिकायत कर रहे हैं कि उनकी फोटो का दूसरी अन्य जगहों पर दुरुपयोग किया गया है। ये कोई नई बात नहीं है कि आप अगर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर शेयर करेंगे तो आपका फोटो किससे नहीं किया जाएगा। लेकिन इस condition में एक नई बात है कि आपके फोटो आपके पार्टनर के साथ missuse किया जा रहा है।

आपकी फोटो का दुरुपयोग कैसे किया जा सकता है

दोस्तों आपके फोटो का बहुत से प्रकार से दुरुपयोग कर सकते हैं। वो भी बिल्कुल आसानी से । इसीलिए हमारी पुलिस और साइबर क्राइम चेतावनी दे रही है। आपके फोटो को सोशल मीडिया से उठाकर कहीं और किसी अश्लील (porn site) par डाल सकते हैं। जिससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

हमारे इंटरनेट कि दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट (AI) इतना एडवांस हो गया है कि इसका उपयोग कर आपके फोटो के चेहरे को उठा कर किसी और फोटो पर लगा कर आपको बदनाम कर सकते हैं। और ये काम deep fake के जरिए आसानी से किया जा सकता है। और आपको इसे real और फेक में अंतर करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

इस deep fake technology के जरिए आपका फेक वीडियो भी बना सकते हैं। जों अश्लीलता वाला हो। और उसी फेक वीडियो को दिखा कर आपको ब्लैक मेल भी कर सकते हैं। और आपको मजबूर कर आपसे पैसे की मनचाहा डिमांड कर सकते हैं। और आप मजबूत भी हो जाएंगे नहीं तो वे लोग तुम्हारे फेक वीडियो को viral करने का धमकी देंगे।

दोस्तों आज की दुनिया जितनी ज्यादा फास्ट और आरामदायक और एडवांस हो चुकी है, उतनी ज्यादा खतरनाक भी हो चुकी है। अगर आप इस समय सावधान होकर नहीं रहेंगे तो शायद आपके साथ कुछ ही पलों में बहुत बड़ी घटना घट सकती हैं। अगर आपने सावधानी नहीं बरती और सोशल मीडिया पर बिना कुछ सोचे समझे अपनी या अपने परिवार या रिश्तेदार के फोटो शेयर कर दी है तो आपको इस बात से सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि आपकी उन सभी इक information को कुछ लोगों द्वारा इकठ्ठा करा जाता है। जो आपको नुकसान पहुंचाते है।

Information is new oil:-

आजकल के समय में एक बहुत ही अच्छा स्लोगन प्रचलित है, “information is new oil” या हम यह भी कह सकते है, ‘information is new wealth’. यह लाइन आजकल के समय के लिए बिल्कुल फाइट बैठती है। आजकल सोशल मीडिया तो दूर की बात है। लगभग हर देश अपने विरोधी या पड़ोसी देश की information इकठ्ठी करने में जी जान लगा रहा है। क्योंकि वो जानते है कि जिस देश की जितनी ज्यादा जानकारी उसके पास रहेगी तो वह उस देश से उतनी जी आसानी से जीत सकता है चाहे वह आर्मी का युद्ध हो या अर्थव्यवस्था का युद्ध हो। इसीलिए यदि हम information को परमाणु बॉम कहे तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

सोशल मीडिया awareness पर बनी फिल्में:-

दोस्तों सोशल मीडिया से लोगों को होने वाली दिक्कत का विश्लेषण कर के बहुत सारी फिल्में भी बनाई गई है। जो आपको सोशल मीडिया फ्रेंड और उससे होने वाली ब्लैक मेलिंग से कैसे बचें यह सारी चीजे बताई गई हैं। साउथ इंडियन से लेकर बॉलीवुड तक हर फिल्म इंडस्ट्री ने इस क्षेत्र में फिल्में बनाइए जिसे आप youtube पर आसानी से देख भी सकते हैं।

तो दोस्तों #couplechallenge क्या है इस बात को समझ ही गए होंगे। और इससे कैसे हमे सावधानी बरतनी है। ये भी समझ गए होंगे। पहले के जमाने में भी लोग अपने पार्टनर के साथ अपनी anniversary celebrate करते थे। लेकिन वे लाइव सेफ रहते थे। तो दोस्तों थोड़ा सा आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करो और ऐसे अपने पार्टनर के साथ celebrate करो कि आपका पार्टनर भी सेफ फील करे और आप भी। अगर आप सच में अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हो तो। एक बात पहले के जैसा सेलिब्रेशन कर के देखो अच्छा लगेगा। धन्य वाद!

Leave a comment