Ground Clearance in Hindi | ग्राउंड क्लीयरेंस क्या होता है

परिचय:-

हेलो दोस्तों आपने ओवरहेड लाइन को देखा ही होगा। जो हमारे पावर सप्लाई वाले ट्रांसमिशन लाइन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन वाले वायर है उसे हम सपोर्ट की मदद से ऊपर से ले जाते हैं। इन सभी लाइन को कितना ऊपर से ले जाना है इसके लिए भी भारतीय इलेक्ट्रिकल रूल बुक में एक मानक तय किया गया है। जिसको हम ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground clearance in Hindi) जिसके बारे में आज के इस पोस्ट में हम डिस्कस करेंगे।

ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground clearance in Hindi):-

जमीन से ओवरहेड कंडक्टर वायर की ऊंचाई को ही हम ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground clearance in Hindi) कहते हैं। यह ग्राउंड क्लीयरेंस अलग अलग वोल्टेज लेवल के लिए अलग अलग होता है। तथा ग्राउंड क्लीयरेंस का एक मानक आधार भी तय किया जाता है। जिसके आधार पर हम सपोर्ट को उतनी ही ऊंचाई पर रखते है।

कभी कभी किसी किसी स्पेशल कैसे में ग्राउंड क्लीयरेंस को उसके मानक मान सेऔर ज्यादा बढ़ाना भी पड़ता है और कभी कब कभी घटना भी पड़ता है। जिसको हम अपवादों में गिन सकते हैं। हम आपको जितने भी ग्राउंड क्लीयरेंस बताएंगे वे सभी इंडियन इलेक्ट्रिकल रूप के अकॉर्डिंग होगा। जिसको आपको exam के पर्सपेक्टिव से ध्यान रखना जरूरी है।

सर्विस मैंस और ओवरहेड लाइन के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस (service mains and over head line ):-

अगर आपको किसी पोल से सर्विस मैंस का वायर अपने घर तक लाना है तो उसके लिए आपके सर्विस मैंस लाइन का ग्राउंड क्लीलरेंस कितना होना चाइए। ये जानने के पहले आप ये जान ले की सर्विस मैंस को हम मुख्यत दो प्रकार से ले जा सकते है।

  • छोटी गली से ( in street)
  • किसी और मार्ग से रोड को छोड़कर (Other than street )

स्ट्रीट से जाने के लिए हम सर्विस मैंस और ओवर हेड लाइन को दो प्रकार से ले जा सकते हैं।

  • स्ट्रीट के बगल से (along the street)
  • स्ट्रीट को पार करके (across the street)

अब आपको नीचे एक टेबल दिखाया गया है। जिसके द्वारा आप इन सभी के ग्राउंड क्लीयरेंस पता चल जायेगा।

LINEALONG THE STREETACROSS THE STREET
LOW & MEDIUM VOLAGE18 Feet19 Feet
HIGH VOTAGE UPTO 11KV19 Feet20 Feet

किसी अन्य मार्ग से रोड को छोड़कर (other than street):-

रोड या स्ट्रीट को छोड़कर यदि हम किसी और मार्ग से ओवर हेड लाइन को या low or medium वोल्टेज को ले जा रहे हैं। तो low and medium voltage और high voltage upto 11 kv तक के वोल्टेज के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस 13 फीट होनी चाइए। लेकिन यह 13 फीट तब रहेगा जब कंडक्टर केबल के रूप में हो। यानी की कंडक्टर पर इनसुलेशन चढ़ा हो।

लेकिन यदि हम नंगा वायर प्रयोग में लेते हैं। तो इस स्थित में ग्राउंड क्लीयरेंस 15 फीट होनी चाइए।

11 kv और 33 kv तक के बीच का वोल्टेज के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस (ground clearance for more than 11 kv and upto 33kv ):-

इसके लाइन ग्राउंड क्लीयरेंस 17 फीट होनी चाइए।

33 kv से लेकर 765 kv तक के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस (ground clearance for 33kv and upto 765 kv):-

जैसा की ऊपर हम देखे हैं को 33 kv तक के लिए 17 फीट का ग्राउंड क्लीयरेंस होना चाइए। अतः अब 66 kv के लाइन के लिए 33 kv + 33kv = 17 + 1 = 18 फिट होना चाइए।

यानी की आपने देखा की 33kv एक बेस वोल्टेज है और हम जब भी इस बेस वोल्टेज में जितना बार 33 kv जोड़ेंगे। उतनी बार हम 17 फीट में 1 – 1 फीट जोड़ते जायेंगे।

इसके लिए एक सूत्र भी आता है जिसको हम अगले kv के वोल्टेज में समझ लेते हैं। अब यदि 132 kv के लाइन के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस निकालना है तो

अतः इसमें 132 kv के लाइन के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस 20 फीट आएगा।

इसी प्रकार 220 kv के लाइन लिए ग्राउंड क्लीयरेंस 23 फीट होगा। इसमें आपको सूत्र में मान रखने पर अंत में 17 + 5.66 आएगा। अतः जब हमारा वैल्यू दशमलव में आता है तो हम उसमे एक फीट अधिक ही जोड़ लेते हैं। अतः 220 kv लाइन में 17 + 5.66 या 6 = 23 फीट होगा।

400 kv के लाइन के लिए हम ग्राउंड क्लीयरेंस 29 फीट रखते हैं।

कंडक्टर और ट्रॉली वायर के बीच क्लीयरेंस (clearance between conductor and trolly wire – Rule no. 78):-

Low और medium वोल्टेज के लिए क्लीयरेंस अगर वायर इंसुलेटेड रहे तो 2 फीट होनी चाइए। और अगर bare conductor रहे तो क्लीयरेंस 4 फीट होनी चाइए।

11 kv के लाइन के लिए कंडक्टर और ट्रॉली वायर के बीच क्लीयरेंस 6 फीट होनी चाइए।

और 11kv से 33kv तक क्लीयरेंस 8 फीट होनी चाइए। और एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज के लिए 10 फीट होनी चाइए।

कंडक्टर और बिल्डिंग के बीच का क्लीयरेंस (clearance between building and conductor Rule no. 79):-

For low and medium voltage:-

  • अगर लाइन बिल्डिंग और उसके अन्य भागों के ऊपर से गुजर रही है तो कंडक्टर के क्लीयरेंस 8 फीट होनी चाइए।
  • अगर लाइन बिल्डिंग से बगल से गुजर रही है तो क्लीयरेंस 4 फीट होनी चाइए।

हाई वोल्टेज और एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज (high voltage and extra high voltage Rule no. 80) :-

  • अगर हाई वोल्टेज या एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज बिल्डिंग के ऊपर से जा रही है तो 33kv तक के लाइन के लिए क्लीयरेंस 12 फीट होनी चाइए।
  • अब 33kv से ऊपर के वोल्टेज के लिए हम जितना 33 kv जुड़ेगा उतना बार हम 12 फीट में 11 फीट जोड़ते जायेंगे।
  • अगर हाई वोल्टेज और एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज बिल्डिंग के बगल से जा रही है तो क्लीयरेंस 11kv तक 4 फीट होता है। 11kv से ऊपर 33 kv तक के लाइन में क्लीयरेंस 6 फीट होना चाइए। और यदि 33 kv से ऊपर के लाइन के लिए जितनी बार 33kv एक्स्ट्रा जुड़ेगा उतनी बार हम 6 फीट में 1-1 फीट जोड़ेंगे।

यूनिवर्सल मोटर का उपयोग कहा किया जाता है? इंटरव्यू के सवाल

जब ट्रांसमिशन लाइन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन एक दूसरे को क्रॉस कर रहे है तो इन लाइनों के बीच क्लीयरेंस (minimum clearance between line crossing each other Rule no. 87) :-

नीचे एक टेबल दिखाया गया है। जिसमे अलग अलग वोल्टेज लेवल के ट्रांसमिशन लाइन और डिट्रिब्यूशन लाइन जब एक दूसरे को क्रॉस करते हैं। तो उन दोनो के बीच क्लीयरेंस कितना होना चाइए। ये दिखाया गया है।

LINE VOLTAGE11KV33KV66KV132KV220KV400KV765KV
11KV8 feet8 feet8 feet10 feet15 feet20 feet26 feet
33KV8 feet8 feet8 feet10 feet15 feet20 feet26 feet
66KV8 feet8 feet8 feet10 feet15 feet20 feet26 feet
132KV10 feet10 feet10 feet10 feet15 feet20 feet26 feet
220KV15 feet15 feet15 feet15 feet15 feet20 feet26 feet
400KV20 feet20 feet20 feet20 feet20 feet20 feet26 feet
765KV26 feet26 feet26 feet26 feet26 feet26 feet26 feet

जैसे को उदाहरण के लिए अगर एक 11kv की लाइन 66 kv के लाइन को क्रॉस कर रही है तो कितना क्लीयरेंस होना चाइए । इसके लिए दिए गए टेबल में कब हम देखेंगे। तो हमे 8 फीट का क्लीयरेंस रखना होगा। इसी प्रकार सभी प्रकार के वोल्टेज को आसानी टेबल के अनुसार देख सकते है।

नेशनल हाई वे और मेजर रोड को क्रॉस कराते समय ग्राउंड क्लीयरेंस (crossing of national high way and major road):-

  • इसमें 66 kv से अधिक और 132 kv तक के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस 14.6 मीटर होगा।
  • 132 kv से 220 kv तक के लाइन के लिए 15.4 मीटर ग्राउंड क्लीयरेंस होना चाइए।
  • 400 kv तक के लाइन के लिए 17.4 मीटर होनी चाइए।
  • 765 kv के लाइन के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस 23.4 मीटर होनी चाइए।
  • अगर हमे 66 kv से कम के लाइन जैसे 33 kv या 11kv के लाइन को नेशनल हाई वे और मेजर रोड से क्रॉस करवाना है तो हम उसे अंडरग्राउंड से ले जायेंगे।
  • अगर हम नेशनल हाई को क्रॉस कराने के लिए span की बात करे तो न्यूनतम span 250 मीटर का होता है।

2 thoughts on “Ground Clearance in Hindi | ग्राउंड क्लीयरेंस क्या होता है”

Leave a comment