Flipkart health plus app in Hindi

परिचय:-

तो दोस्तों आजकल ऑनलाइन का जमाना है। ऐसे में आप हर अपनी जरूरत के समान को घर बैठे आसानी से मंगा सकते हैं। आजकल बहुत सारे ईकॉमर्स स्टोर अवेलेबल है जो आपको एक अच्छी डिलीवरी के साथ आपका समान आपके घर तक पहुंचता है। ऐसे में हम जब दावा लाने की बात करते है तो थोड़ा सा सोचना पड़ता है कि अगर दावा लाना हो तो ऑनलाइन दावा कैसे मंगाए। आजकल दावा को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए भी बहुत सारे स्टोर उपलब्ध है। लेकिन मैं इस पोस्ट में आपको फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस (flipkart health plus app in hindi) के बारे में बताऊंगा। यह ऐप आपको अच्छे डिस्काउंट पर बहुत सारे प्रकार के कोटेगरी के दावा सेल करता है।

फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस स्टोर(Flipkart health plus store Hindi):-

दोस्तों फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस स्टोर एक फ्लिकार्ट कंपनी की एक अलग स्टोर है जिसमे आपके लिए मेडिसिन उपलब्ध रहती है। आप इस इकोमर्स स्टोर के जरिए विभिन्न प्रकार के दवाएं  यह हेल्थ केयर प्रोडक्ट मांगा सकते हैं।

यह प्लेटफॉर्म हेल्थ केयर प्रोडक्ट तथा मेडिसिन के अलावा डॉक्टर से e-consultance को सुविधा के साथ साथ डायग्नोस्टिक की भी सुविधा उपलब्ध कराया है।

इस प्लेटफॉर्म को फॉर्मली sasta sundar healthbuddy limited के नाम से जाना जाता है।

इस कंपनी का हेडक्वार्टर वेस्ट बंगाल कोलकाता में है। तथा यह कंपनी लगभग 9 साल पहले स्थापित की गई थी। जिसके फाउंडर बनवारी लाल मित्तल और रविकांत शर्मा हैं।

फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस में किस प्रकार की प्रोडक्ट होते हैं:-

दोस्तों फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस में आप लगभग सभी प्रकार के हेल्थ प्रोडक्ट और एलोपैथिक मेडिसिन तथा आयुर्वेदिक मेडिसिन उपलब्ध है। जैसे की उदाहरण के तौर पर –

  • यदि आप इसके इंटरफेस में कोटेगोरी देखेंगे तो इसमें विभिन्न प्रकार के कोटेगरी जैसे कोविड एसेंशियल प्रोडक्ट, हेल्थ प्रोडक्ट, फूड एंड न्यूट्रीशन प्रोडक्ट, हेल्थ डिवाइस या मेडिकल सर्जिकल प्रोडक्ट, डायबिटिक केयर प्रोडक्ट, सेक्सुअल वेलनेस प्रोडक्ट  और विभिन्न प्रकार के सप्लीमेंट प्रोडक्ट भी मिलते है।
  • इसके साथ ही आप विभिन्न प्रकार के मेडिसिन जैसे डायबिटिक मेडिसिन, सेक्सुअल मेडिसिन, लेडीज रिलेटेड मेडिसिन भी उपलब्ध है।

इस प्लेटफॉर्म से दावा ऑर्डर कैसे करें:-

पहली बात तो आप ये जान ले कि यदि आप इसमें जो दावा लेते हैं । यदि उस दावा के लिए आपको डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत है । तो आपको वह मेडिसिन बिना प्रिस्क्रिप्शन का रिसिप्ट अपलोड किए नही मिल सकता है। अतः आपको यह ध्यान देना है को आप जो दावा ले रहे है वह देख ले की उस दावा को प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत है या नही। जैसे की आप मान लें कि यदि आप Eno powder आर्डर करना चाहते हैं। तो आपको किसी भी प्रकार के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे बिना प्रिस्क्रिप्शन अपलोड किए ऑर्डर कर सकते है।  लेकिन यदि आप कोई डायबिटीक मेडिसिन मांगना चाहते है तो आपको इसमें डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत होती है।

डॉक्टर का prescription क्या होता है? :-

दोस्तों, प्रिस्क्रिप्शन का मतलब होता है की आप जो दावा ले रहे है। वो किसी डॉक्टर को सलाह पर ले रहे हैं। इसमें आपको डॉक्टर के द्वारा लिखा गया दावा का रिसिप्ट होना चाइए। जिसमे पेशेंट की डिटेल, डॉक्टर को क्वालिफिकेशन में साथ सिग्नेचर, और दावा का नाम लिखा होना चाइए।

फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस का ऑफर :-

दोस्तों, भले ही ये प्लेटफॉर्म पुराना है लेकिन अभी भी इस प्लेटफॉर्म का रुझान उस प्रकार से नही है। जिस प्रकार से आपको फ्लिपकार्ट में मिलता है। अतः लोगों में इस प्लेटफॉर्म के प्रति रुझान बढाने के लिए यह कंपनी अब बहुत अच्छा अच्छा डिकाउट ऑफर दे रही है। 20 से 30% तक का डिस्काउंट भी दे रही है। इसके साथ ही कई सारे पेमेंट ऐप जैसे पेटीएम और मोबिक्विक ऐप के द्वारा पेमेंट करने से आपको कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। अतः आपको इस ऑफर का फायदा उठाना चाइए।

आर्डर डिलीवरी:-

दोस्तों, यदि आप जब ऑर्डर करते हैं तो आपके ऑर्डर करने के मैक्सिमम 4-5 दिन में आपके दावा की डिलीवरी पहुंचने की कोशिश की जाती है। लेकिन आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी इससे ज्यादा भी डिले हो सकती है।

Leave a comment