ChatGPT in Hindi | ChatGPT से क्या फायेदे और नुकसान है?

परिचय:

दोस्तों आप लोग एक नया प्रकार का टेक न्यूज सुन और देख रहे होंगे जिसका नाम है Chatgpt. आखिर ये Chatgpt है क्या और इसको लेकर इतना हाइप क्यों क्रिएट किया जा रहा है। ये सारी बाते आज इस पोस्ट के माध्यम से समझेंगे। आखिर ये किस प्रकार का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसको लेकर लोग इतने एक्साइटेड हो रहे है। इसको भी समझेंगे।

Chatgpt क्या है (Chatgpt in Hindi) :

दोस्तों बेसिकली chatgtp एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उम्दा किस्म का प्रोडक्ट है। जिससे अगर किसी भी प्रकार का सवाल पूछा जाए तो यह बड़े ही व्यवस्थित ढंग से जवाब देता है। जिससे लोग इसके जवाब देने की तरीके से एक्साइटेड हो जा रहे हैं।

ChatGPT in hindi
ChatGPT logo

Chatgpt को डेवलप करने वाली कंपनी का नाम open AI है जो अमेरिकन बेस्ड कंपनी है। इस कंपनी के फाउंडर के रूप अगर देखा जाए तो बहुत सारे नाम आते है जैसे की इसके फाउंडर में कूल 6 लोग है। जिसमे से सबसे चर्चित नाम Elon Musk है। इसका हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया में है। इस कंपनी की स्थापना 2015 में की गई थी। Chatgpt इस कंपनी का सिर्फ एक प्रोडक्ट है। और यह कंपनी ऐसे ही बहुत सारे प्रकार के प्रोडक्ट बनाई है। जैसे की DLLE.2 , GPT -3, open AI five,  Chatgpt और Open AI Codex, लेकिन अगर सबसे तेजी से फेमस होने वाला कोई प्रोडक्ट है तो वह Chatgpt है।

Chatgpt इतना प्रसिद्ध क्यों हो गया?

Chatgpt बेसिकली एक ऐसा AI हैं जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों को अपने इंटेलिजेंस के बेसिस पर यूनिक लैंग्वेज में जवाब देता है। कहने का मतलब है की यह कही से भी कॉपी करके आपको नही देता है। यह खुद के लैंग्वेज में जब देता है। जिससे लोगों को एक नया आर्टिकल मिल जाता है। और उस आर्टिकल को लोग कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की यदि आप कोई ब्लॉग वेबसाइट चलाते है तो आप उसमे इस्तेमाल कर सकते हैं या यदि आप कोई कॉलेज में असाइनमेंट बनाना है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है।

आजकल कॉलेज में ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है। लेकिन हमे यह ध्यान देने की है की यदि हम कॉलेज में असाइनमेंट बनाने के लिए अगर इस chatgpt का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे तो स्टूडेंट के दिमाग पे इसका सीधा असर जाता है। और उसके सोचने समझने की क्षमता कम होती है। क्योंकि जब एक स्टूडेंट अपने दिमाग से कोई असाइनमेंट बनाता है तो उसे सोचना पड़ता है। और समझना भी पड़ता है। जिससे इसके दिमाग की सोचने और समझने को क्षमता में वृद्धि होती है। लेकिन वही अगर उसे आसानी से पूरा असाइनमेंट मिल जायेगा तो आदतन वह दिमागी रूप से अलसी हो जायेगा। और आगे वह हर काम में शॉर्टकट ढूंढने की कोशिश करेगा। जो को हर समय यह संभव नहीं हैं।
अतः हमे कम से कम कोशिश करनी चाइए कि कॉलेज में इस chatgpt का इस्तेमाल करने पे रोक लगानी चाइए।

इसको लेकर बहुत सारे कॉलेज ने इस पर रोक लगाई भी है। बहुत सारे कॉलेज ने AI detector tool का इस्तेमाल कर रहे है। ताकि जो भी स्टूडेंट AI based  असाइनमेंट सबमिट किया है उसकी पहचान की जा सके। लेकिन मुझे यह भी सुनने में आया है कि कई बार स्टूडेंट इस AI detector tool को भी बायपास कर देते है।

तो कूल मिला कर हमे व्यक्तिगत स्तर हम हमे यह सोचने की जरूरत है की हमे यह इस्तेमाल करना है या नही।

Chatgpt कैसे इस्तेमाल करे:

चैट जीपीटी को यूज़ करने का सबसे आसान तरीका है। आप न गूगल पर जाएं और सर्च करें चैट जीपीटी। चैट जीपीटी सर्च करने के बाद जो पहला ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें जिस पर लिखा रहेगा ओपन एआई डॉट कॉम। जब इस पर क्लिक करेंगे तो ओपन एआई का वेबसाइट खुलेगा उनके वेबसाइट पर लिखा रहेगा ट्राई चैट जीपीटी उस पर क्लिक करें। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो साइन अप का ऑप्शन आएगा और साइनइन का ऑप्शन आएगा जिससे अगर आपका अकाउंट है तो आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं नहीं तो आप साइन अप करें। साइन अप गूगल अकाउंट से भी कर सकते हैं। साइन अप करने के बाद  और साइन इन करने बाद आपको एक चैट का इंटरफेस खुलेगा जिसमें आप अपना कोई भी क्वेश्चन पूछ सकते हैं और पूछने के बाद आपका चैट जीपीटी उसको आटोमेटिक जनरेट करके आंसर बता देगा।

Leave a comment